जानकारी के अनुसार, धामपुर थाना क्षेत्र के बितनपुर गांव की रहने वाली एक नाबालिक आठवीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। छात्रा ने पड़ोस के ही दो आरोपियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोस के ही रहने वाले आमिर व उसके सहयोगी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म के मामले को लेकर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।