घटना थाना किरतपुर की है। इसी गांव के रहने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोपी युवक की जूतों और चप्पलों से पिटाई की गई। युवक पर पड़ोसी की लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा था। इसी आरोप में पंचों के सामने युवक की पिटाई करके उसका सिर मुंडवा दिया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। किरतपुर थाना प्रभारी
राजकुमार शर्मा का कहना है कि एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। घटना एक दाे दिन पुरानी है।पता चला है कि युवक की पिटाई के बाद हालात गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्हाेंने बताया मामला सही पाए जाने पर आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।