बिजनोर

कोरोना के चलते डॉक्टर की हो गई थी मौत, अब उसकी भतीजी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Highlights:
-27 अप्रैल को निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिला था
-चिकित्सक ने 2 दिन पहले ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था
-जनपद में अब तक 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है

बिजनोरMay 07, 2020 / 07:16 pm

Rahul Chauhan

Maha Corona: 16758 Covid-19, मुंबई में 10,714 संक्रमित मरीज, 3094 मरीज डिस्चार्ज…

बिजनौर। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही। अभी हाल में ही एक निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद जांच के दौरान उसकी पत्नी और बेटे भी कोरोना के मरीज पाए गए थे और मोहल्ले का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। कोरोना के मरीज निजी डॉक्टर की इलाज के दौरान 2 दिन पहले मेरठ अस्पताल में मौत हो गई थी। चिकित्सक की भतीजी भी गुरुवार को जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रिमत मिली है। इसके साथ ही जनपद में मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस : रेड जोन में शामिल जिले के मिस हाे गए 21 से अधिक सैंपल

दरअसल, चांदपुर के कायस्थान व शाह चंदन मोहल्ले में अब तक कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं। इन मरीजों में से मृतक निजी चिकित्सक के परिवार के 3 लोग शामिल हैं। जिसमें मृतक चिकित्सक की पत्नी बेटा पहले ही कोरोना संक्रिमत मिले थे। जिसके बाद उसकी एक भतीजी आज कोरोना पॉजिटिव मिली है। निजी चिकित्सक चांदपुर के कायस्थान मोहल्ले का रहने वाला था और मेडिकल स्टोर पर अपनी दवा की दुकान में प्रैक्टिस किया करता था।
यह भी पढ़ें

घर के बाहर से युवती का अपहरण कर दबंगों ने किया गैंगरेप

27 अप्रैल को निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिला था और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उसको मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने अभी 2 दिन पहले ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद निजी चिकित्सक के शव को उसके निवास स्थान पर लाकर उसका दाह संस्कार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में तय मानक द्वारा किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग की जांच सैंपल में मृतक निजी चिकित्सक की भतीजी भी कोरोना संक्रमित मिली है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है। तो वही सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे मोहल्ले को फिर से सैनिटाइज किया जा रहा है। जनपद बिजनौर में अब तक कुल 32 मरीज कोरोनावायरस के मिले है। जिसमें से 20 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं। जबकि कोरोना के इलाज के दौरान एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है और वहीं अब कुल 11 कोरोना के मरीज जनपद में इलाज के लिए अलग-अलग जगह भर्ती हैं।

Hindi News / Bijnor / कोरोना के चलते डॉक्टर की हो गई थी मौत, अब उसकी भतीजी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.