बिजनोर

कैराना और नूरपुर उपचुनाव Result 2018 Live : योगीराज में जीतने पर भी जश्न नहीं मना पाएंगे सपा विधायक, जानिए क्यों

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद नूरपुर में समाजवादी पार्टी व रालोद के प्रत्याशी जीत की ओर हैं।

बिजनोरJun 01, 2018 / 12:09 am

Rahul Chauhan

उपचुनाव Result Live : योगीराज में जीतने पर भी जश्न नहीं मना पाएंगे सपा विधायक, जानिए क्यों

बिजनौर। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद नूरपुर में समाजवादी पार्टी व रालोद के प्रत्याशी जीत की ओर हैं। यहां सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी बड़े अंतर से आगे चल रह हैं। जिसके बाद चर्चा है कि गठबंधन प्रत्याशी का जीतना लगभग तय है। लेकिन सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अगर जीत भी जाते हैं तो पार्टी कार्यकर्ता व विधायक योगीराज जीत का जश्न भी नहीं मना पाएंगे।
यह भी पढ़ें

कैराना उपचुनाव Result Live- गठबंधन के आगे भाजपा पस्त, इनकी जीत है तय

दरअसल, नूरपुर क्षेत्र में भाजपा के दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनि सिंह और सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन, सपा प्रत्याशी नईमुल हसन बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह से आगे चल रहे हैं। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने भी अपनी हार मान ली है।
वहीं, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जिले में आचार सहिंता लागू है। जिसके चलते जीतने वाला प्रत्याशी विजय जुलुस नहीं निकाल सकेगा। यदि कोई ऐसा करता भी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में योगी का प्रचार भी नहीं आया काम

वहीं भाजपा प्रत्यशी अवनी सिंह ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने इस पर बयान देते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर हार हुई है। भाजपा के सभी लोगों ने मुझे जी जान से चुनाव लड़ाया है। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैने सपा और गठबंधन के प्रत्याशी को जीत की बधाई दे दी है।
यह भी पढ़ें : नूरपुर उपचुनाव रिजल्ट: ये हैं सपा-रालोद गठबंधन की जीत के 10 बड़े कारण

विजय जुलुस पर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि चुनाव में जीत हासिल करने वाला प्रत्यशी आचार संहिता को लेकर जिले में विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा। यदि कोई भी आचार संहिता का उल् करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bijnor / कैराना और नूरपुर उपचुनाव Result 2018 Live : योगीराज में जीतने पर भी जश्न नहीं मना पाएंगे सपा विधायक, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.