पहला राउंड
नूरपुर उपचुनाव की मतगणना के पहले राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनी सिंह से 1264 से आगे चले रहे थे। दूसरा राउंड
वहीं दूसरे राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन अपनी बढ़त को दोगुना करते हुए 2683 मतों से बना ली।
नूरपुर उपचुनाव की मतगणना के पहले राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनी सिंह से 1264 से आगे चले रहे थे। दूसरा राउंड
वहीं दूसरे राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन अपनी बढ़त को दोगुना करते हुए 2683 मतों से बना ली।
तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह पर बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 3321 मतों का फासला बना लिया। चौथा राउंड
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन की बढ़त घटकर 3259 मत रह गई
तीसरे राउंड में भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह पर बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 3321 मतों का फासला बना लिया। चौथा राउंड
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन की बढ़त घटकर 3259 मत रह गई
पांचवां राउंड
5वें राउंड में सपा 4385 मतों से सपा गठबंधन आगे छठवां राउंड सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने 9242 वोटों से बढ़त सातवां राउंड सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 8791 वोटाें से आगे
5वें राउंड में सपा 4385 मतों से सपा गठबंधन आगे छठवां राउंड सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने 9242 वोटों से बढ़त सातवां राउंड सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 8791 वोटाें से आगे
आठवां राउंड सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 7280 वोट से आगे नवां राउंड
नवें राउंड मेंं भी पिछड़ी भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह 10वां राउंड
सपा प्रत्याशी 5133 वोट से नईमुल हसन आगे 11वां राउंड
4916 वोट से नईमुल हसन आगे
नवें राउंड मेंं भी पिछड़ी भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह 10वां राउंड
सपा प्रत्याशी 5133 वोट से नईमुल हसन आगे 11वां राउंड
4916 वोट से नईमुल हसन आगे
12वां राउंड 4524 वोट से नईमुल हसन आगे 13वां राउंड
5308 से नईमुल हसन आगे 14वां राउंड
नईमुल हसन 5182 वोट से आगे 15वां राउंड
4541 वोट से नईमुल हसन आगे 16वां राउंड
4470 से नईमुल हसन आगे
5308 से नईमुल हसन आगे 14वां राउंड
नईमुल हसन 5182 वोट से आगे 15वां राउंड
4541 वोट से नईमुल हसन आगे 16वां राउंड
4470 से नईमुल हसन आगे
बता दें कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 351 बूथों पर कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना को लेकर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना में 2 एडिशनल एसपी, 4 सीओ, 10 कोतवाल, 15 इंस्पेक्टर, 3 हेड कॉन्स्टेबल, 78 दरोगा, 500 महिला व पुरुष सिपाही, एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, 1 कंपनी पीएसी को मतगणना स्थल पर लगाया गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। वहीं मतगणना स्थल से आधा किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाई हुई हैं, ताकि सभी को जांच के बाद ही मतगणना स्थल भेजा जा सके। एसपी और जिलाधिकारी भी मतगणना स्थल पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि मतगणना से पहले ही भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया था। जहां एक तरफ सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने कहा था कि भाजपा से परेशान होकर लोगों ने उन्हें वोट दिया है तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह का कहना है कि लोगों ने उन्हें सरकार के काम के आधार पर जिताने के लिए वोट किया है।