बिजनोर

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भी इन इलाकों में नहीं मिलेगी छूट, घरों से बाहर निकलने पर खैर नहीं

Highlights:
-अब 17 मई तक सभी जगह पर लॉकडाउन रहेगा
-ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन सहित रेड जोन में गृह मंत्रालय ने कुछ सहूलियत देने का फैसला लिया है
-बिजनौर जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की छूट देने से फिलहाल इंकार किया है

बिजनोरMay 03, 2020 / 11:58 am

Rahul Chauhan

बिजनौर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 14 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस को लेकर अब 17 मई तक सभी जगह पर लॉक डाउन रहेगा। ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन सहित रेड जोन में सरकार ने इस लॉक डाउन में कुछ सहूलियत देने का फैसला लिया गया है। उधर, बिजनौर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को शहर में दोपहिया वाहन व पैदल फ्लैग मार्च निकालकर सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी। साथ ही प्रशासन ने बताया कि बिजनौर के सभी हॉटस्पॉट जगह पर किसी तरह की कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

क्वारंटाइन सेंटर में रोजेदारों ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

दरअसल, जनपद बिजनौर अभी रेड जोन में शामिल है। इसको लेकर जिला प्रशासनिक के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर शहर की सभी सड़कों पर जहां दो पहिया वाहन व पैदल फ्लैग मार्च निकाला। वहीं सड़क पर निकल रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उनको घरों पर रहने की अपील की। इस फ्लैग मार्च को लेकर डीएम ने बताया कि जनपद बिजनौर के थर्ड फेस के लॉक डाउन को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया है।
यह भी पढ़ें

Lockdown में योगी सरकार ने दिया बड़ा झटका, Corona संकट के बीच पानी की दरों में किया इजाफा

साथ ही सभी हॉटस्पॉट चिन्हित जगह के लोगों को जागरूक किया गया है कि इस लॉक डाउन पीरियड के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। साथ ही रेड जोन के चलते जो भी छूट 3 मई के बाद मिलनी है उसके बारे में जनता को नियमों के साथ बताया जाएगा।साथ ही लॉक डाउन को लेकर पूरे जनपद में धारा 144 लागू है। अगर धारा 144 को कोई भी व्यक्ति तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Bijnor / गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भी इन इलाकों में नहीं मिलेगी छूट, घरों से बाहर निकलने पर खैर नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.