बिजनोर

Bijnor News: नवजात बच्ची की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवजात बच्ची की हेल्थ केयर सेंटर पर इलाज के दौरान मौर होने के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने प्रीमैच्योर डिलीवरी करा दी, जिस कारण बच्ची की मौत हो गई।

बिजनोरOct 03, 2024 / 07:40 pm

Mohd Danish

Bijnor News In Hindi

Bijnor News In Hindi: बिजनौर जिले के नहटौर में नवजात बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने हेल्थ केयर सेंटर पर हंगामा किया। परिजन व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर बच्ची के शव को मौके पर रखकर धरने पर बैठ गए। नोडल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सेंटर को सील कर दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार नगर के मौहल्ला जोशीयान निवासी सोनी शर्मा ने अपनी गर्भवती पत्नी निक्की को मंगलवार को नगर के धुर्वी हैल्थ केयर सेंटर में रूटीन चैकअप के लिए भर्ती कराया था। आरोप है सेंटर संचालिकों ने उसकी ऑपरेशन कर प्री मैचयोर डिलीवरी करा दी।
यह भी पढ़ें

सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से हत्या, पुआल के नीचे दबा मिला शव, एसपी ने कही ये बात…

नवजात बच्ची के कमजोर होने पर परिजनों ने उसे बिजनौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने सेंटर पहुंचकर अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजन अस्पताल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
कोतवाल धीरज सिंह ने परिजनों व किसानों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किसानों का कहना है कि धरना नोडल अधिकारी के पुन: आने तक जारी रहेगा। यदि नोडल अधिकारी हठधर्मिता दिखाते हैं तो पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को फिर से मौके पर रखा जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: नवजात बच्ची की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.