scriptमायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन को प्रियंका गांधी का साथ नहीं आया रास | Naseemuddeen sidiquee looses loksabha election from bijnor | Patrika News
बिजनोर

मायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन को प्रियंका गांधी का साथ नहीं आया रास

नसीमुद्दीन के लिए प्रियंका ने किया था रोड-शो
बिजनौर में तीसरे नम्बर पर रहे नसीमुद्दीन
नसीमुद्दीन को मिले मात्र 25699 वोट

बिजनोरMay 26, 2019 / 12:45 pm

Iftekhar

nasimuddin

मायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन की कांग्रेस के टिकट पर जमानत हुई जब्त, मात्र इतने वोट मिले

बिजनौर. नसीमुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक ऐसा नाम जो कभी बसपा सुप्रीमो मायावती का दाहिना हाथ कहलाता था। वह खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा नेता मानते थे। बसपा के लिए मुस्लिम वोट जुटाने और मुस्लिम नेताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए जाने जाते थे। लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली कि एक झटके में पहले बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।


बसपा से बाहर किए जाने के बाद मृत प्राय कांग्रेस ने नसीमुद्दीन को होथोंहाथ लिया। कांग्रेस को नेताओं को उम्मीद थी कि नसीमुद्दीन के आने से पार्टी के अल्पसंख्यक वोट एक बार फिर से पार्टी से जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें बिजनौर से टिकट भी दे दिया। इसके बाद नसीमुद्दीन को जिताने के लिए प्रियंका गांधी ने भी जमकर खून-पसीना बहाया। इसके भी बाद नसीमुद्दीन न सिर्फ शर्मनाक हार मिली, बल्कि जमानत भी जब्त हो गई।

यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद तीन मुस्लिम बच्चों की हत्या मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गौरतलब है कि बिजनौर से गठबंधन की ओर से मलूक नागर बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। वहीं, भाजपा के टिकट पर राजा भारतेन्द्र सिंह और कांग्रेस के टिकट पर नसीमुद्दीन ने मैदान में थे। लेकिन चुनाव में जनता ने नसीमुद्दीन को सिरे से नकार दिया। वह 25699 मतों के साथ तीसरे नम्बर पर रहे। वहीं, भाजपा के राजा भारतेन्द्र सिंह 488061 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि गठबंधन की ओर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मलूक नागर ने 559824 मत लेकर जीत दर्ज की। गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी में नसीमुद्दीन अमरोहा से सचिन चौधरी और संभल से मेजर जेपी सिंह जैसे गुमनाम नेताओं के बाद सबसे कम वोट हासिल करने वाले कांग्रेसी नेता साबित हुए हैं।

 

 

 

 

Hindi News / Bijnor / मायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन को प्रियंका गांधी का साथ नहीं आया रास

ट्रेंडिंग वीडियो