यह भी पढ़ें
यूपी में मुस्लिम पशु व्यापारी की पुलिस के सामने हिन्दूवादी संगठन के उपद्रवियों ने बेरहमी से की पिटाई
दरअसल, 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी नूरपुर दिवंगत विधायक लोकेंद्र चौहान से सपा के प्रत्याशी नईमूल हसन को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में इस क्षेत्र के बीजेपी विधायक ने नईमूल को लगभग 12 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। यह भी पढ़ें
मतदान के दौरान भाजपा नेता ने किया ऐसा काम, जवानों ने कर दी पिटाई
वहीं सड़क हादसे में विधायक की मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान हुआ। जिसमें गठबंधन प्रत्यशी नईमूल हसन अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता ने इस मतदान में बीजेपी को नकारा है और गठबंधन को मतदान दिया है। इतनी संख्या में मतदाता इतनी गर्मी में सिर्फ इसलिए निकला है कि उन्हें सत्ता का निजाम बदलना है। यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव में मतदान के दौरान रोजेदार मुस्लिमों के सामने जाटों ने पैश की अनोखी मिसाल
सपा प्रत्याशी नईमूल ने बताया कि मुस्लिम मतदाता रोजे में होने के बाद भी अपने घरों से निकला और भारी संख्या में मतदान दिया। मुस्लिम मतदाताओं के साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं ने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बीजेपी सरकार से परेशान जनता ने गठबंधन को वोट देने का काम किया है। इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग बीजेपी की तानाशाह सरकार से परेशान होकर अपने घरों से भारी मात्रा में निकालकर मतदान करके इन्हें सबक सिखाने का काम किया है। यह भी पढ़ें