पिता ने घर से निकाला तो बेटी ने DM से की DNA टेस्ट कराने की मांग
बिजनौर के घंटाघर चौराहे पर स्थित मेन बाजार में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद कर एनआरसी का विरोध किया। विरोध में उतरे मुस्लिमों ने सभी दुकानें बंद कर दी। साथ ही सब्जी मंडी पर भी इस बंद का असर देखने को मिला। उधर बाजार बंद को लेकर बाजार में काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। व्यापारी नेता मुनेश त्यागी ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व एनआरसी के विरोध में मंगलवार को कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार को बंद किया गया है। व्यापारी नेता का कहना है कि इन लोगों को इस तरीके से बाजार बंद नहीं करना चाहिए था। बल्कि काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जा सकता था। उधर व्यापारी नेता ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री का सामूहिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।