पूरा मामला बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद फ्लाइओवर ब्रिज का है। जहां देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक अर्टिगा कार में चलते हुए अचानक आग लग गई। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तभी कार में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।।
देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धु-धु कर जलने लगी। आग की ऊंची-ऊंची लपटे दूर तक दिखाई देने लगी। आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी।