बिजनोर

प्रसाद चढ़ाने सिद्धबली मंदिर जा रहे मां-बेटे की मौत और पिता-पुत्र का हो गया ऐसा हाल, जिसने भी देखा नहीं रोक पाएं आंसू

दंपति की बाइक में टाटा 407 ने मारी जोरदार टक्कर
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्र घायल
महिला और डेढ़ वर्षीय पुत्र की गाड़ी के नीचे दबकर मौत

बिजनोरMay 28, 2019 / 12:50 pm

Iftekhar

प्रसाद चढ़ाने सिद्धबली मंदिर जा रहे मां-बेटे की मौत और पिता-पुत्र का हो गया ऐसा हाल, जिसने भी देखा नहीं रोक पाएं आंसू

बिजनौर. जनपद में एक दर्दनाक हादसा उस वक़्त हो गया, जब मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे दंपति की बाइक में एक टाटा 407 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार महिला व उसके मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पिता समेत दूसरा लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

दरअसल बिजनौर के थाना किरतपुर के ग्राम बढ़ापुर सीकरी निवासी पंकज अपनी पत्नी अर्चना और 6 वर्षीय कृष्णा साथ ही डेढ़ वर्षीय उत्कर्ष के साथ बाइक से सिद्धबली मंदिर कोटद्वार प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद में टंकी के पास एक टाटा 407 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अर्चना और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष की गाड़ी के नीचे आकर मौत हो गई। वही पंकज और उसका 6 वर्षीय पुत्र कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों द्वारा घायल पंकज और उसके पुत्र कृष्णा को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया ।जंहा उनका उपचार चल रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया है।

Hindi News / Bijnor / प्रसाद चढ़ाने सिद्धबली मंदिर जा रहे मां-बेटे की मौत और पिता-पुत्र का हो गया ऐसा हाल, जिसने भी देखा नहीं रोक पाएं आंसू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.