बिजनोर

तालाब में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसा कुछ ऐसा कि लगा दी दौड़, देखें वीडियो-

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला

बिजनोरOct 27, 2018 / 11:31 am

lokesh verma

तालाब में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसा कुछ ऐसा कि लगा दी दौड़, देखें वीडियो-

बिजनौर. जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय इम्मा में चार दिन से लापता चल रहे एक सात वर्षीय बच्चे का शव बीती रात एक तालाब में मिला है। बच्चे के शव मिलने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटना स्थल के लिए भागे। मौके पर बच्चे का मृत शव मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
रेप के बाद थाने पहुंची पीड़िता से UP पुलिस ने कहा- पैसा ले लो केस करके क्या करोगी!

बता दें कि गांव सराय इम्मा के रहने वाला अब्दुल माजिद का बेटा एहतेशाम मंगलवार से अपने घर से लापता था। बच्चे के घरवालों ने बच्चे को काफी ढूढने का प्रयास किया, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद बच्चे के पिता ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बताया जा रहा है कि बीती देर शाम गांव का एक युवक पास के ही एक तालाब में मछली पकड़ने तालाब पर गया था। जैसे ही उसने तालाब में मछली पकड़ने का जाल डाला तो वह एक भारी चीज में जाकर फंस गया। उसने उसे खींचा तो उसमें एक बच्चे का शव आ गया। इसके बाद मछुआरा युवक दौड़ते हुए गांव पहुंचा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इस सूचना पर ग्रामीणों के साथ साथ मृतक बच्चे के घर वाले भी तालाब पर पहुंचे। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान भी मिले हैं।
इस बार रेवड़ी की तरह नहीं बाटे जाएंगे पटाखा बिक्री का लाइसेंस, जानिये क्या है प्रक्रिया

इस घटना को लेकर सीओ नजीबाबाद अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे को किस तरह से मारा गया पता चल सकेगा। पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर इस प्रकरण का जल्द खुलासा करेगी।
करवा चौथ मनाने घर आया फौजी, लेकिन रात में हुआ कुछ ऐसा कि अब रुक नहीं रहे आंसू, देखें वीडियो-

Hindi News / Bijnor / तालाब में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसा कुछ ऐसा कि लगा दी दौड़, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.