यह भी पढ़ें
छात्र ने भाजपा विधायक बन एसपी सिटी को किया फोन और बोला ध्यान
से सुनो… दरअसल, जनपद के शिवाला कला थाना इलाके के गांव में मिटटी का तेल डालकर एक नाबालिक लड़की ने घर के अंदर आग लगा कर आत्मदाह कर लिया। परिजन पीड़ित लड़की को निजी अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ गांव के ही 3 दबंगो ने छेड़छाड की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पीड़ित लड़की ने लोकलाज के चलते ये खौफनाक कदम उठाया। यह भी पढ़ें
रात में 28 साल के लड़के से मिलने आई 45 साल की महिला, पड़ोसी ने कमरे में देखा तो निकल गई चीख
परिजनों का आरोप है कि जब वह रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो थानेदार ने परिजनों को ही जेल भेजने की धमकी दे डाली और किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस के आला अफसर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।पीड़िता के भाई ने बताया कि वह शिवाला कला थाना इलाके के गांव का रहने वाला है। मंगलवार को उसकी नाबालिग बहन पास के ही घर में कुछ सामान लेने गई थी। जहां पर पहले से ही मौजूद 3 दबंगो ने उसके साथ छेड़छाड की। जब उसने छेड़छाड का विरोध किया तो दबंगो ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। लोकलाज की वजह से उसकी बहन ने घर के अंदर देर रात आत्मदाह कर लिया। यह भी पढ़ें