बिजनोर

नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिरासत में माता-पिता

थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि “मृतक कक्षा 9 का छात्र था। वह परिवार में इकलौता संतान था। नाबालिक मृतक अग्निदेव पिता और अपनी मां की शराब पीने की हरकतों से परेशान था।

बिजनोरJan 22, 2022 / 03:19 pm

Nitish Pandey

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव उमरी खासपुरा में शुक्रवार रात पिता के शराब पीने की आदत से तंग आकर किशोर ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है।
हल्दौर थाना क्षेत्र गांव खासपुरा निवासी छोटे सिंह शराब पीने का आदी है। कभी कभी छोटे सिंह की पत्नी भी शराब का सेवन कर लेती थी। शुक्रवार रात छोटे सिंह शराब पीकर घर आया। पिता छोटे के शराब सेवन पर उसके इकलौते बेटे अग्निदेव से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद 17 साल बेटे अग्निदेव अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपती ने दरवाजा खोल कर किसी तरह शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना नाबालिक के ताऊ ने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें

मथुरा में पोस्टर के जरिए बीजेपी पदाधिकारी के रूप में हिस्ट्रीशीटर पर उठाए गए सवाल

सूचना पर सर्कल ऑफिसर बिजनौर सिटी कुलदीप सिंह और हल्दौर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक अग्निदेव के पिता छोटे सिंह और मां रूबी देवी को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

सुपरटेक ट्विन टावर : सुप्रीम कोर्ट ने दिए फ्लैट खरीददारों को दी राहत

थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि “मृतक कक्षा 9 का छात्र था। वह परिवार में इकलौता संतान था। नाबालिक मृतक अग्निदेव पिता और अपनी मां की शराब पीने की हरकतों से परेशान था। शुक्रवार पिता से झगड़ा हुआ था। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Bijnor / नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिरासत में माता-पिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.