यह भी पढ़ें
इस शहर में Mobile App से काटे जा चुके हैं 5 लाख चालान, अब लोगों को Traffic Rules के लिए किया जाएगा जागरूक
मयंक हल्दौर ब्लाक के ग्राम बधावा के रहने वाले हैं। उनके पिता हरवीर सिंह किसान हैं।मयंक ने अपनी दसवीं तक की शिक्षा जनपद के सेंटमेरी स्कूल और 12वीं तक की पढ़ाई डीडीपीएस बिजनौर से पूरी की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह मुरादाबाद चले गए। जहां से उन्होंने बीटेक की और एमटेक की शिक्षा उन्होंने होमी भाभा इंस्टीट्यूट मुंबई से प्राप्त की। गेट की परीक्षा पास कर परमाणु विभाग में हुए चयन बता दें कि मयंक ने 2009 में गेट की परीक्षा पास की और उसमें अच्छी रैंक प्राप्त होने पर परमाणु विभाग ने इंटरव्यू के लिए उन्हें आमांत्रित किया। 2009 में उनका चयन परमाणु ऊर्जा विभाग में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर भारी पानी सयंत्र में मनुगुरु तेलांगाना में हुआ।
यह भी पढ़ें