scriptजब साथ बैठे हिंदू-मुस्लिम जोड़े और बजने लगी शहनाईयां… | Marriage of Hindu and Muslim couple under mukhyamantri samuhik vivah y | Patrika News
बिजनोर

जब साथ बैठे हिंदू-मुस्लिम जोड़े और बजने लगी शहनाईयां…

मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत 101 जोड़ों की शादी

बिजनोरNov 29, 2018 / 03:36 pm

Ashutosh Pathak

bijnor

जब साथ बैठे हिंदू-मुस्लिम जोड़े और बजने लगी शहनाईयां…

बिजनौर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जहां आज 70 हिन्दू जोड़ों की शादी पंडितों ने पूर्ण रीति रिवाजों से कराई ।तो वहीं मुस्लिम 31 जोड़े का निकाह मौलवी ने कराया। इस हितकारी योजना को लेकर जहां जिला प्रशासन ने जनपद की समाज सेवी संस्थाओं से अपील की कि वो इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें तो वही समाज सेवी संस्थाओं ने विवाहित जोड़ों के लिए कपड़े , बर्तन , गैस के चूल्हे बगैरह आदि भेंट किये है।
बिजनौर के इंद्रा बाल भवन में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 101 जोडों की धूमधाम और पूर्ण रीति रिवाजों के साथ शादी कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला अधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी जीवन की मनोकामना की और कहा कि शादियां दो आत्माओं का मिलन है। यह बहुत ही भाग्य से होता है।
इस योजना को बीजेपी प्रदेश सरकार की पहल पर सभी जनपदों में चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत शादी समारोह में खर्च होने वाले रुपए की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराया गया था। साथ ही इस योजना से सामाजिक संगठन को भी जिला प्रशासन द्वारा जोड़कर आज 70 हिन्दू और 31 मुस्लिम जोड़े की शादी कराई गई है। इस योजना के तहत लखनऊ शासन से 35000 प्रति जोड़े को जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा खर्च किया जा रहा है। इस योजना से गरीब और असहाय लोगों की भी अब शादी धूमधाम से कराई जा रही है।
बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का गांव-गांव में प्रचार प्रसार होना चाहिए। इस योजना के तहत लड़की को आरटीजीएस के द्वारा ₹20000 रुपये,दहेज के सामान के लिए ₹10000 रुपये वर और दुल्हन के कपड़ों और आभूषणों के लिए और खाने पीने के लिए ₹5000 रुपये का अनुदान दिया जाता है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज में दबे कुचले वर्ग को इस योजना के तहत जिनकी शादी नहीं हो पाती है। उनकी इस योजना के तहत शादियां कराई जा रही है।

Hindi News / Bijnor / जब साथ बैठे हिंदू-मुस्लिम जोड़े और बजने लगी शहनाईयां…

ट्रेंडिंग वीडियो