script100 रुपये न देने पर मुंशी ने उठा लिया एेसा कदम, अब तलाश में जुटी पुलिस | man killed milkman due to demand of 100 rupees in bijnor | Patrika News
बिजनोर

100 रुपये न देने पर मुंशी ने उठा लिया एेसा कदम, अब तलाश में जुटी पुलिस

शराब के लिए रुपये नहीं देने पर उठाया था यह कदम

बिजनोरOct 01, 2018 / 05:35 pm

Nitin Sharma

bijnor

100 रुपये न देने पर मुंशी ने उठा लिया एेसा कदम, अब तलाश में जुटी पुलिस

बिजनौर।नूरपुर क्षेत्र के निजी बस स्टैंड में कल रात 9 बजे एक निजी बस स्टैंड के मुंशी ने रुपया न देने पर दूध बेचने वाले के सिर पर लोहे की राेड मारकर उसे लहूलुहान कर डाला।मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने गंभीर हालत में घायल दूधिया को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल बिजनौर ले आई।जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गर्इ। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने निजी बस स्टैंड में काम करने वाले मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की तलाश में जुट गर्इ है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-शराबी मुंशी ने कुछ कर दिया ऐसा काम की अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

100 रुपये मांगने पर कर दी पिटार्इ

थाना मंडावली क्षेत्र का रहने वाला आशिक अली गांव से दूध बेचने का काम करता था। वह नूरपुर में दूध बेचने का काम किया करता था। रविवार रात 9 बजे में आशिक दूध देकर अपने घर लौट रहा था।तभी नूरपुर के निजी बस स्टैंड में काम करने वाले मुंशी सौरभ ने दूधिया को रोककर शराब पीने के लिये 100 रुपये की मांग करने लगा। दूधिया द्वारा मना करने पर मुंशी ने लोहे की रोड से दूधिया के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल दूधिया को पुलिस इलाज़ के लिये जिला अस्पताल बिजनौर ले आई। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गर्इ।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश

वहीं पुलिस ने मृतक के भाई वसीम अहमद की तहरीर पर आरोपी मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Bijnor / 100 रुपये न देने पर मुंशी ने उठा लिया एेसा कदम, अब तलाश में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो