बिजनोर

बैंक में रुपया जमा करने गये शख्स का फटा थैला आैर फिर

बैंक की सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी पुलिस

बिजनोरApr 17, 2018 / 08:02 pm

Nitin Sharma

बिजनौर।हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू के पंजाब नैशनल बैंक मे रकम जमा करने आये युवक के थैले से सोमवार को दो लाख बत्तीस हजार रुपये पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। जिस को लेकर बैंक में सोमवार जमकर हंगामा हो गया।पीड़ित ने घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी ।जिस पर पुलिस ने बैंक प्रबंधक से मामले की जानकारी करते हुए सीसीटीवी की रिकाॅर्डिंग ले ली है। जिसमे एक नकाब पोश महिला पर शक जाहिर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

दस साल में आढ़ती से अरबपति बन गया था ये शख्स, चौंकाने वाली है कहानी

यह भी पढ़ें

एक बार फिर बढ़ी मोहम्मद शमी की मुश्किलें, हो सकती है बड़ी कार्रवार्इ

घर से इतनी रकम लेकर बैंक पहुंचा शख्स

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैक मे ग्राम गोपालपुर निवासी पूर्व प्रधान नरपाल सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह कल लगभग 12:30 बजे बैंक में रकम जमा करने आये था। पीड़ित का आरोप है कि बैंक में भीड़ बहुत थी।कैश काउन्टर के पास खड़े उक्त युवक के थैले पर किसी चोर ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित के अनुसार वह घर से सात लाख छत्तीस हजार रुपया लेकर बैंक आया था ।जब वह कैश काउन्टर पर कैश जमा करने पहुंचा तो पांच लाख चार हजार थैले में देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिंसक गर्इ। रकम को लेकर उसने बैंक मे हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना का पता चलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई ।

यह भी पढ़ें

जब जहर खाने का नहीं हुआ असर तो छात्रा ने किया ये…

यह भी पढ़ें

अक्षय तृतीया पर इन जिलों में रहेंगा हार्इ अलर्ट, ये है वजह

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि वो बैंक में कुल रकम सात लाख छत्तीस हजार रुपया लेकर पहुंच था। जिसमें की 2 लाख बत्तीस हजार रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।बाकी बची रकम को उसने बैंक मे जमा कर दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चौकी प्रभारी परवेन्द्र सिंह तोमर महिला सिपाही को साथ लेकर बैंक पहुंचे। बैंक प्रबंधक से घटना की जानकारी करते हुए सीसीटीवी की रिकाॅर्डिंग ले ली गई है। पूरे मामले की छानबीन कर चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / बैंक में रुपया जमा करने गये शख्स का फटा थैला आैर फिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.