बिजनोर

घरेलू क्लेश से परेशान था युवक, पत्नी को घर से बाहर निकाल लगा ली फांसी

Highlights:
-पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-शराब पीने का आदि था मृतक
-मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज

बिजनोरJul 18, 2020 / 02:39 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। घरेलू क्लेश से परेशान होकर एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ले में रह रहे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पता चला है कि युवक शराब पीने का आदी था और शुक्रवार को शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से लड़ाई करके पत्नी को घर के बाहर निकाल दिया था और घर का दरवाजा बंद कर लिया था। शनिवार सुबह मृतक युवक की लाश घर के पंखे से लटकी हुई मिली है।
यह भी पढ़ें

पुलिस के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़, एक को लगी गोली, 18 पेटी शराब और तमंचा बरामद

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड के काशीराम कॉलोनी में रह रहे एक युवक नरेश ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहल्ले वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पत्नी काजल ने बताया कि उसकी 2 साल पहले शादी नरेश से हुई थी। नरेश शराब पीने का आदी था। नरेश नजीबाबाद में फैक्ट्री में काम करता था। कल रात नरेश शराब के नशे में घर आया और उसने अपनी पत्नी काजल को घर से निकाल दिया। इसके बाद मृतक ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मोहल्ले वालों ने मृतक का जब घर का दरवाजा खोलकर देखा तो मृतक पंखे से लटका हुआ मिला। वही सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी काजल भी मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: जानिए 55 घंटों में किन सेवाओं काे रहेगी छूट, किन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीराम कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिख कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

Hindi News / Bijnor / घरेलू क्लेश से परेशान था युवक, पत्नी को घर से बाहर निकाल लगा ली फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.