बिजनौर जनपद के धामपुर में प्रेमिका के सामने ही उसकी मां और बहन ने उसके प्रेमी को जमकर धोया। युवक-युवती की चप्पलों से पिटाई कर डाली। घटना कालागढ़ मार्ग स्थित पंजाबी कॉलोनी के निकट की बताई जा रही है। जहां दो महिलाएं बीच सड़क एक युवक और युवती की चप्पलों से पिटाई करती देखी गई।
युवती के परिजनों ने उसके गैर समुदाय के युवक के साथ सड़क पर घूमते देख लिया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों की बीच सड़क पर ही चप्पलों से धुनाई कर दी। ये नजारा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक पकड़ कर थाने ले गई। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।