यह भी पढ़ें
Ghaziabad: पाकिस्तान को Independence Day की बधाई देने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार, पकड़े जाने पर कह दी यह बात
ठेके पर सेना में कारपेंटर था महबूब नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि उनकी अतिका मुलाकात 15 साल पहले कश्मीर में हुई थी। वह वहां पर ठेके पर सेना के कैंप में कारपेंटर थे। अतिका कुपवाड़ा जिले के मझगांव की रहने वाली है। दोनों ने छुपकर निकाह कर लिया था। अतिका के परिजनों ने उसे घर से नहीं जाने दिया था। इसके बाद वह वापस बिजनौर आ गया था। यह भी पढ़ें