बिजनोर

Video: कश्‍मीरी युवती से Love Marriage करने वाले महबूब ने Article 370 हटाने पर दिया यह बयान

– खास बातें

Bijnor के नजीबाबाद के रहने वाले युवक ने किया था कश्‍मीरी युवती से प्रेम
युवती के परिजनों को नहीं पसंद आया था यह प्रेम विवाह
महबूब के पीछे कश्मीर की पुलिस भी पहुंची थी बिजनौर

बिजनोरAug 07, 2019 / 10:33 am

sharad asthana

बिजनौर। नजीबाबाद के महबूब ने कश्‍मीरी युवती से प्रेम विवाह किया है। उनके जेहन में 15 साल पहले का वह किस्‍सा आज भी ताजा है। उन्‍होंने कश्मीर में काम करते हुए अतिका को अपना दिल दे दिया था। बाद में उनको भागकर वापस आना पड़ा था। युवती के परिजनों को यह प्रेम विवाह पसंद नहीं आया था।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: पाकिस्‍तान को Independence Day की बधाई देने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार, पकड़े जाने पर कह दी यह बात

ठेके पर सेना में कारपेंटर था महबूब

नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि उनकी अतिका मुलाकात 15 साल पहले कश्‍मीर में हुई थी। वह वहां पर ठेके पर सेना के कैंप में कारपेंटर थे। अतिका कुपवाड़ा जिले के मझगांव की रहने वाली है। दोनों ने छुपकर निकाह कर लिया था। अतिका के परिजनों ने उसे घर से नहीं जाने दिया था। इसके बाद वह वापस बिजनौर आ गया था।
यह भी पढ़ें

Video: भाजपा विधायक विक्रम सैनी बोले- अमित शाह जब हंसते हैं तो…

करीब 6 साल पहले शुरू हुई बात

उनके पीछे-पीछे कश्मीर की पुलिस भी उनको ढूंढते हुए यहां पहुंची लेकिन वह बच गए। करीब 6 साल पहले महबूब की उसके ससुराल वालों से बात होनी शुरू हुई थी। जिसके बाद अतिका अपने ससुराल आई। महबूब ने बताया कि आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने पर वह बहुत खुश हैं। उनकी पत्‍नी अतिका ने भी आर्टिकल 370 खत्‍म होने पर खुशी जताई। उनका कहना है क‍ि इससे खौफ का माहाैल खत्म हो जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bijnor / Video: कश्‍मीरी युवती से Love Marriage करने वाले महबूब ने Article 370 हटाने पर दिया यह बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.