उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। पहले चरण में यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों पर मतदान होगा। अगर आप लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के योग्य हैं तो आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। वोटर आईडी कार्ड की मदद से आप मतदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
पांच साल में हेमा मालिनी ने चार करोड़ रुपए बढ़ा ली संपत्ति, चुनावी हलफनामे में दिखाया डेढ़ करोड़ का कर्ज
अगर आप मतदान करने के योग्य हैं और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान ना हों। चुनाव आयोग ने बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का ऑप्शन दिया है। इसके लिए आपके पास चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित किए गए 12 दस्तावेजों में से किसी एक का होना जरूरी है। आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, स्टेट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी की गई पासबुक, पेंशन कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की मदद से वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा, लेबर मिनिस्ट्री के हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, NPR द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र से भी आप वोट डाल सकते हैं। इसके साथ ही, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की तरफ से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र की मदद से भी मतदान किया जा सकता है।