हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। घटना आज (25 अगस्त 2024) सुबह करीब 4 बजे की है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 80 से ज्यादा थी।
ड्राइवर को ऐसे हुई हादसे की जानकारी
हादसा स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ। चकरामल गांव के पास S3 और S4 बोगी की बीच की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से इंजन 13 डिब्बों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गया, जबकि बाकी 8 डिब्बे पीछे छूट गए। ड्राइवर का गार्ड से संपर्क नहीं हो पाया, तो हादसे का पता चला। यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा: मासूम चेहरों के पीछे छिपे थे फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड, जानिए इनके चौंकाने वाले कारनामे