बिजनोर

Kisan Express: यूपी में ‌फिर बड़ा ट्रेन हादसा, चलती हुई किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

Kisan Express: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। यहां किसान एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई है।

बिजनोरAug 25, 2024 / 09:35 am

Aman Pandey

Kisan Express: यूपी के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से जुड़े डिब्बे आगे निकल गए। 8 बोगियां रेलवे ट्रैक पर दौड़ने के बाद रुक गईं। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। घटना आज (25 अगस्त 2024) सुबह करीब 4 बजे की है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 80 से ज्यादा थी।

ड्राइवर को ऐसे हुई हादसे की जानकारी

हादसा स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ। चकरामल गांव के पास S3 और S4 बोगी की बीच की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से इंजन 13 डिब्बों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गया, जबकि बाकी 8 डिब्बे पीछे छूट गए। ड्राइवर का गार्ड से संपर्क नहीं हो पाया, तो हादसे का पता चला।
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा: मासूम चेहरों के पीछे छिपे थे फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड, जानिए इनके चौंकाने वाले कारनामे

युपी पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थी थे ट्रेन में

पुलिस के मुताबिक, ट्रेन में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे कई कैंडिडेट्स बैठे हुए थे। आनन फानन में पुलिस और प्रशासन ने इन सभी को बस और दूसरे माध्यमों से परीक्षा केंद्र भिजवाया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी दिक्‍क्त की वजह से हादसा हुआ है। गनीमत रही कि किसान एक्‍सप्रेस पीछे कोई अन्‍य ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों को भी सुरक्षित गंतव्‍य के लिए रवान कर दिया गया है।

Hindi News / Bijnor / Kisan Express: यूपी में ‌फिर बड़ा ट्रेन हादसा, चलती हुई किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.