बिजनोर

उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम नूरपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

कैराना और नूरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लोगों को लुभाने में लगी हैं।

बिजनोरMay 20, 2018 / 08:19 pm

Rahul Chauhan

Showing results for Now Chanakya and Vishwakarma software for transparent work in PWD

बिजनौर। कैराना और नूरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लोगों को लुभाने में लगी हैं। वहीं पार्टियों के दिग्गज नेता जनसभाएं कर लोगों से उनकी पार्टी को ही वोट देने की अपील भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के इस मंत्री ने कह दी ऐसी बात कि सपा में मच गई खलबली

दरअसल, नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को मतदान होना है। जबकि 31 मई को परिणाम आएगा। इस चुनाव के लिए भाजपा ने मृतक लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनि सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने नईमूल हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसे आरएलडी समेत अन्य दलों का भी समर्थन हासिल है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता व नेता अपने-अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए लगातार लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जिस बात पर बसपा ने नहीं खोले अपने पत्ते, उस पर आरएलडी ने कर दिया बड़ा खुलासा

इसके चलते अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को नूरपुर उपचुनाव को लेकर ताजपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिसोदिया ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 3 बजे नूरपुर क्षेत्र के नौमी बाजार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्यशी अवनि सिंह के लिये मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि वह प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को लेकर जनता से वोट की अपील कर अवनि को जिताने के लिये जनसभा को संबोधित करने पहुचेंगे।
यह भी पढ़ें

चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी

ने नूरपुर में दिया ये बड़ा बयान, भाजपा में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि बीजेपी इस सीट को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती। जिसके चलते बीजेपी के विधायक और पार्टी पदाधिकारियों सहित पंचायत राज्यमंत्री चुनाव प्रभारी भूपेंद्र चौधरी तकरीबन इस सीट को बीजेपी खाते में लाने के लिये एक माह से चुनाव के सभी कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार प्रसार पर नज़र बनाये हुए हैं।

Hindi News / Bijnor / उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम नूरपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.