यह भी पढ़ें
VIDEO: गाजियाबाद में आज रूट डायवर्ट, कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम तो कई लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, नजीबाबाद के कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से लकड़हान पुल पर कई फीट पानी आ गया है। सावन के इस महीने में कांवड़ लेकर हरिद्वार से आ रहे कांवड़िये जान जोखिम में डालकर पानी से लबालब पुल को पार कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पुलिस मित्र कांवड़ियों को दूसरे रूट से जाने की सलाह दे रहे हैं। सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण नदी के पुल पर पानी आ गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले कांवड़ियों को दूसरे छोर पर रोक दिया गया है। साथ ही पुलिस और पुलिस मित्रों की मदद से इधर से गुजरने वाले कांवड़ियों को अलग रूट से भेजा जा रहा। UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..