बिजनौर। पुलिस अधिक्षक डॉ धर्मवीर सिंह बताते हैं कि इस क्षेत्र में करियर का चुनाव पढ़ाई करते हुए किया गया। जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे तो लोगों से इसकी जानकारी मिली। तब इस क्षेत्र में आने का प्रयास किया और सफल रहा। कोविड काल में रोज-रोज नई नई गाइडलाइन आती थी तो उस दौरान हमें भी बुहत कुछ सीखने को मिला।
बिजनोर•Mar 09, 2021 / 05:11 pm•
Rahul Chauhan
Hindi News / Videos / Bijnor / Patrika SpeakUp: पढ़ाई के दौरान IPS बनने का लिया फैसला और हुए सफल