अलर्ट के साथ इंटरनेट बंद करने का लिया गया फैसल
दरअसल 20 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद (Protest) प्रदर्शन और (Violence) हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान सहारनपुर से लेकर बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर (Stone Pelting) पथराव और आगजनी तक की गई थी। ऐसे में पुलिस बामुश्किल हालातों को काबू में किया था। अब फिर से 27 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद स्थिति खराब न हो, इसको देखते हुए सहारनपुर और बिजनौर में (Internet Closed) इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने व हिंसा की साजिशों को फेल करने के लिए उठाया है।
हिंसा करने वाले 43 लोगों को चिन्हित कर भेजा जाएगा नोटिस, जांच के बाद होगी वसूली- देखें वीडियाे
हिंसा भड़कने से हो चुका है भारी नुकसान और मौत
बता दें कि पिछले जुमे को नमाज के बाद भड़की हिंसा में बिजनौर, सहारनपुर से लेकर अन्य जिलों में भी हिंसा हुई। 20 दिसंबर को सीएए के विरोध में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद,नहटौर,नगीना और चांदपुर सहित शहर में हुई थी। इस हिंसक घटना में 2 लोगो की मौत हो गई थी। जबकि 3 आम 25 पुलिस कर्मी सहित,एक इंस्पेक्टर घायल हो गये थे। अलग-अलग जिलों में गाडिय़ों में आगजनी और तोडफ़ोड़ भी की गई थी।