बिजनोर

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित 6 गिरफ्तार

बिना पास के उत्तराखंड से गोरखपुर जा रहे थे विधायक और उनके साथी

बिजनोरMay 05, 2020 / 01:50 pm

Iftekhar

बिजनौर. महाराजगंज के सुनौली गांव निवासी और नौतनवा के निर्दलीय विधायक अमनमणि को पुलिस ने उनके 6 साथियों के साथ लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। नजीबाबाद थाने की पुलिस ने दो गाड़ी में सवार होकर गोरखपुर जा रहे निर्दलीय विधायक अमनमणि को हिरासत में ले लिया। आपदा अधिनियम के तहत पुलिस ने नजीबाबाद थाने में कई धाराओं में निर्दलीय विधायक व उनके 6 साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

महराजगंज के नौतनवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी अभी हाल में ही गोरखपुर से 2 गाड़ियों से अपने साथियों के साथ उत्तराखंड आए थे। मंगलवार को वह उत्तराखंड से गोरखपुर लौटते समय बिजनौर जनपद की नजीबाबाद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पकड़े गए। इस दौरान पुलिस ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उनके 6 साथियों सहित लॉकडाउन में बाहर निकलने का पास न होने पर आपदा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच भाजपा नेता ने वॉट्सएप ग्रुप पर डाला ऐसा अश्लील वीडियो, मच गया बवाल

नजीबाबाद पुलिस ने धारा 268, 269, 188 धारा 3 महामारी अधिनियम 1887 धारा 51बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी, माया शंकर, रितेश यादव, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव ,उ मेश चौबे और मनीष कुमार को लॉकडाउन नियम तोड़ने को लेकर गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी द्वारा यूपी से उत्तराखंड की यात्रा लॉकडाउन पास के बिना ही कर रहे थे। वे और उनके साथी दो गाड़ियों से यात्रा कर रहे थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान विधायक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।

Hindi News / Bijnor / लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित 6 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.