बिजनोर

Bijnor News: रील बनाने का शौक सिपाही को पड़ा भारी, बिजनौर SP ने किया लाइन हाजिर, CO सिटी को सौंपी जांच

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक सिपाही को वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। घटना के बाद एसपी अभिषेक ने सिपाही विशाल मलिक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

बिजनोरNov 15, 2024 / 11:35 am

Mohd Danish

Bijnor News: रील बनाने का शौक सिपाही को पड़ा भारी..

Bijnor News Today: सोशल मीडिया का खुमार युवाओं के दिलों दिमाग पर ऐसा छाया है कि जिम्मेदारी निभा रहे युवा भी इस लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बिजनौर में सामने आया। शहर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को वर्दी में रील बनाना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल हुई तो सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई है।
बता दें कि बिजनौर में आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विशाल मलिक ने अपनी पुलिस वर्दी में एक रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। इस वीडियो के वायरल होते ही यह मामला प्रशासनिक स्तर पर सामने आया, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
सिपाही विशाल मलिक द्वारा वर्दी में रील बनाए जाने का मामला एसपी अभिषेक के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही विशाल मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच का आदेश दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर, बताया जा रहा है कि कई अन्य सिपाही और महिला सिपाही भी रील बनाकर अपने अपने अकाउंट पर वायरल करते हैं।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: रील बनाने का शौक सिपाही को पड़ा भारी, बिजनौर SP ने किया लाइन हाजिर, CO सिटी को सौंपी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.