बिजनोर

करंट लगने से दंपति की मौत से मचा कोहराम

छत पर कपड़े उतारने गई दंपती को लग गया करंट
परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
शिकायत के बाद भी विभाग ने नहीं बदले तार

बिजनोरJul 22, 2019 / 06:30 pm

Iftekhar

करंट लगने से दंपति की मौत से मचा कोहराम

बिजनौर. थाना किरतपुर के गांव गाजीपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते घर में उतरे बिजली के करंट से एक परिवार में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। दंपति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी जर्जर पड़ी लाइन को ठीक नहीं किया गया और आज इसकी चपेट में आकर दंपति की मौत हो गई।

दरअसल, बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर में एक दंपति जयपाल और उसकी पत्नी बलादेवी खेत से काम कर वापस घर आए थे। छत पर कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही उन्होंने कपड़े तार पर डाले तभी जर्जर पड़ी लाइन से कपड़े सुखाने के तार में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से कपड़े डाल रहे दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दंपत्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं, आरोप है कि विद्युत विभाग से कई बार जर्जर पड़ी लाइन की शिकायत की गई थी, लेकिन विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते इस जर्जर पड़ी लाइन की चपेट में आकर एक दंपत्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया। उधर दंपति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, दंपत्ति अपने पीछे 5 बच्चों को भी छोड़ कर इस दुनिया से चले गए।

Hindi News / Bijnor / करंट लगने से दंपति की मौत से मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.