बिजनोर

बीजेपी राज में यहां हिंदुओं ने पलायन की दी चेतावनी

मंदिर से लाउडस्पीकर उतारे जाने के बाद गांव में दो समुदायों के बीच उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

बिजनोरMay 07, 2018 / 12:14 pm

Ashutosh Pathak

बिजनौर। बिजनौर के एक गांव में लाउडस्पीकर उतारे जाने को लेकर दो पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं नाराज लोगों ने मंदिर से लाउडस्पीकर हटाए जाने से गांव से पलायन का ऐलान कर दिया और अपने घरों पर यह घर बिकाउ है लिख दिया है। मामला सामने आने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं, और जल्द से जल्द विवाद निपटाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

थाना करीब आैर डायल 100 की गाड़ी गश्त पर, बदमाशों ने मसाला व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

क्या है मामला-
पूरा मामला कोतवाली देहात कोतवाली देहात के गांव का है,जहां गारवपुर में बूढ़े बाबा के देवस्थान पर लाउडस्पीकर उतारने से पनपा विवाद कम नहीं हो रहा है। दरअसल ये विवाद तब शुरु हुआ जब रामनवमी को हिंदू समुदाय के लोगों ने मंदिर पर लाउडस्पीकर लगा दिया। लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि गांव में 90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है जबकि 10 प्रतिशत ही हिंदू आबादी है। जिसकी वजह से दूसरे संप्रदाय के विरोध की वजह से जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर उतरवा दी। गांववालों की माने तो मुस्लिम बाहुलय इस गांव में हिन्दुओं की संख्या बहुत कम है। ग्रामीणों का तो यहां तक भी कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग मंदिर में पूजा करने से भी रोकते हैं। जिससे तंग आकर अब गांव के हिन्दू समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर लिख दिया है कि मकान बिकाऊ है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे सामूहिक पलायन कर जाएंगे। गांव के लोगों का ये भी कहना है कि स्थानीय पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: यूपी में कांग्रेस के इस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद हत्या!


गांव में तनाव का माहौल-

गांव के हिंदुओं की इस चेतवनी के बाद पूरे गांव से लेकर जिला प्रशासन तक में हलचल मची हुई है। तनाव के देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही इलाके के एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ नगीना महेश कुमार ने विवाद को खत्म करने के लिए दोनों संप्रदाय की बैठक बुलाई थी। साथ ही एक समिति का गठन कर तीन मई तक समस्या का समाधन कर लेने का आश्वासन दिया। लेकिन तीन मई के बाद भी अभी तक विवाद कम नहीं हुआ है और दोनों पक्षों में कोई सहमती नहीं बनी।
यह भी पढ़ें

कृषि मंत्री ने सरकार के कार्यों का किया गुणगान, पूर्व की सरकारों पर भी बोला हमला

चेतावनी के बाद जागा प्रशासन-
वहीं अब समस्या का समाधान होता नहीं देख अधिकारियों ने हिंदू समुदाय से कह दिया है कि धर्मस्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति के लिए उन्हें कमिश्नर मुरादाबाद के यहां आवेदन करना हो सीओं का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है और अगर कुछ ऐसा है तो उसकी जांच की की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी-हसीन जहां विवाद में नया मोड़: बेटी आयरा के साथ ससुराल आ धमकी हसीन जहां, कहा- अब यहीं रहना है

यह भी पढ़ें

जब ऑफिस की दीवार पर जहरीला सांप रेंगता देख उड़ गए सभी के होश, जानिये क्या हुआ इसके बाद

Hindi News / Bijnor / बीजेपी राज में यहां हिंदुओं ने पलायन की दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.