बिजनोर

लड़के वालों ने शादी में बजाया डीजे तो मौलवी ने कह दी ये बात आैर फिर…

गांव में हुई पंचायत में लिया गया यह फैसला

बिजनोरApr 29, 2018 / 05:08 pm

Nitin Sharma

बिजनौर।अक्सर आप ने शादी के माहौल में डीजे पर लोगों को डांस करते देखा आैर सुना होगा। लेकिन बिजनौर में एक परिवार को अपने बेटे की शादी में डीजे बजाना इतना भारी पड़ा कि मौलवी ने निकाह कराने से मना कर दिया। हालांकि इसके बाद बिरादरी आैर मौलवी के विरोध करने पर गांव की पंचायत बुलार्इ गर्इ। जिसमें डीजे बजाने वालों का विरोध किया गया।

यह भी पढ़ें

UP Board Result 2018: वेस्ट यूपी में दसवीं के इन छात्रों ने किया टाॅप, देखें पूरी लिस्ट

यह है पूरा मामला

थाना मंड़ावर क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में अंसारी बिरादरी में गांव से ही शनिवार को बारात आर्इ थी। बिरादरी ने शादी समारोह में बैंड़ बाजा व डीजे बजाने पर सभी बिरादरी की सहमति से रोक लगा रखी हैं। मोहद्दीनपुर गांव में शनिवार की दोपहर मस्जिद में जोहर की नवाज अदा की जा रही थी। उसी समय बैड़ बाजे के साथ बारात की चढ़त मस्जिद के सामने पहुंची और कहने पर भी बारातियो द्वारा बैड़ बन्द नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें

अब आपकी र्इ-मेल आर्इडी पर मिलेगा बिजली बिल

नाराज इमाम ने निकाह पढ़ने से किया इनकार

बारात में डीजे बजाने से नाराज़ होकर मस्जिद के इमाम शकील अहमद ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में बारातियों के घर वालों ने थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव छितावर के इमाम मौलाना इरफान को बुलाकर निकाह पढ़वाया। जिसे लेकर देर शाम बिरादरी में रोष फैल गया। उधर गांव की मस्जिद में होने वाली पंचायत और दोनों पक्षो को विरादरी से बाहर करने के सवाल पर मस्जिद कमेटी के सदस्य शौकत अली ने दबी जबान में पंचायत की बात कबूल करते हुए बताया कि शनिवार को गांव अंसारी विरादरी में बारात आई थी। दोनों पक्ष इस गांव के रहने वाले है। हमारी विरादरी में बारात और डीजे बजाने पर रोक है। इसके बावजूद भी बारातियों ने मस्जिद के सामने से बारात लेकर गए थे। जिसको लेकर मस्जिद के इमाम ने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया था। बाद में गांव के बाहर के इमाम ने आकर निकाह पढ़ाया है। इसी को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे। लेकिन इन्हें पंचायत की तरफ से कोई फरमान नहीं सुनाया गया है।

Hindi News / Bijnor / लड़के वालों ने शादी में बजाया डीजे तो मौलवी ने कह दी ये बात आैर फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.