बिजनोर

छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, छात्रा ने सरेआम मनचले को इस तरह सिखाया सबक, देखें वीडियो-

पुलिस के सामने भी छात्रा ने मनचले को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा

बिजनोरAug 19, 2018 / 09:40 am

lokesh verma

छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, छात्रा ने सरेआम मनचले को इस तरह सिखाया सबक, देखें वीडियो-

बिजनौर. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया था, लेकिन पुलिस विभाग की लापरवाही कहें या इच्छा शक्ति की कमी, सूबे आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। खुलेआम बहन-बेटियों से छेड़छाड़ हो रही है। ताजा मामला बिजनौर जिले के नजीबाबाद का है है। जहां एक मनचला एक छात्रा को काफी दिन से परेशान कर रहा था। जब समझाने केे बाद भी मनचला नहीं माना तो छात्रा ने इस मनचले को जमकर सबक सिखाया। छात्रा ने भीड़ के बीच मनचले को चप्पल से जमकर पीटा। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्रा नहीं रुकी और पुलिस की मौजूदगी में भी छात्रा ने मनचले को जमीन पर गिरा-गिराकर जमकर धुना।
उधार सामान नहीं देने पर दबंग युवक ने दुकानदार की फावड़े से काटकर की हत्या, फिर लोगों के पीछे भागा, छह गंभीर घायल

दरअसल, मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र की आदर्श नगर पुलिस चौकी का है। छात्रा का आरोप है कि पिछले कई दिनों से आरोपी युवक उसे परेशान कर रहा था। जब भी वह उसे सड़क पर अकेला देखता तो उसके पीछे चलता और भद्दे-भद्दे कमेंट्स पास करता था। शनिवार को भी उसने यही किया। छात्रा ने बताया कि उसके मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने हिम्मत दिखाते हुए पैर से चप्‍पल निकाली और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। वहीं लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही।
रात को अक्सर यहां लाल साड़ी में घूमती है एक महिला आैर चार युवक बैठकर पीते हैं शराब!

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को चौकी ले गई। वहीं पीछे-पीछे छात्रा भी पहुंच गई और पुलिस हिरासत में ही मनचले को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में छात्रा के साथ भीड़ ने भी मनचले को जमीन पर गिरा-गिराकर जमकर पीटा। लोगों को कहना था कि मनचले को सबक सिखाना चाहिए, ताकि वो दोबारा ऐसी हरकत न करे। वहीं, आदर्श नगर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दबंगों के हमले में घायल हुए युवक की मौत के बाद हंगामा, देखें वीडियो-

Hindi News / Bijnor / छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, छात्रा ने सरेआम मनचले को इस तरह सिखाया सबक, देखें वीडियो-

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.