बिजनोर

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे लड़की के पिता की ईंटों से कुचलकर हत्या, तीन दाेस्त गिरफ्तार

बिजनौर में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने के बाद चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया था। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन हत्यारोपियाें काे गिरफ्तार किया है। इन्हाेंने पूरी वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग काे वजह बताया है।

बिजनोरJun 01, 2021 / 06:13 pm

shivmani tyagi

bijnor police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. दाेस्तों के साथ मिलकर अपनी कथित प्रेमिका के पिता की बेरहममी से हत्या करने वाले मुख्य आराेपी समेत पुलिस ने हत्या में शामिल तीनाें युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने बताया कि उसने साथियों के साथ युवती के पिता की गला घोटकर हत्या कर दी थी। बाद में शव की शिनाख्त ना हो सके इसके लिए शव को के चेहरे को बुरी तरीके से ईंटों से कुचल दिया गया था।
यह भी पढ़ें

नर्सिंग होम में भर्ती बीमार किशोरी से छेड़छाड़, पीड़ित के घर पर पथराव का आरोप

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कटारमल के रहने वाले भजनलाल का शव 24 मई को लावारिस अवस्था में रामगंगा नदी के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला था। शरीर पर ईंट पत्थरों से हमले के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि गला घोटने के बाद शरीर पर हमला किया गया। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक भजनलाल के जानकार तीन लोग हैं। पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

Vindhya Corridor: विंध्य कॉरिडोर में आई तेजी, मां विंध्यवासिनी धाम से शीघ्र कर सकेंगे मां गंगा के दर्शन

हत्या में शामिल मुख्य आरोपी नरेंद्र का प्रेम प्रसंग भजनलाल की बेटी से चल रहा था। भजन लाल ने इसका विराेध किया था। इस बात से नाराज नरेंद्र ने अपने साथी गुरुवचन और सुरजीत सिंह के साथ मिलकर बहाने से भजनलाल को बुलाकर रामगंगा नदी के पास उसकी पहले कपड़े का फंदा बनाकर गला घोट कर हत्या कर दी। बाद में शव की पहचान छुपाने के लिए कई बार उसके चेहरे पर ईट पत्थरों से हमला कर के शव नदी के पास फेंक कर चले गए थे। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि नरेंद्र का भजन लाल की बेटी से प्रेम प्रसंग था जोकि मृतक भजनलाल को पसंद नही था। इसी को लेकर नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर भजनलाल की हत्या की थी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी की केंद्रीय टीम ने मंत्रियों का लिया रिपोर्ट कार्ड, बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुश, दावा- 2022 में जीतेंगे 300 प्लस सीटें

यह भी पढ़ें

गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का बड़े पैमाने पर हो रहा शोषण, खूब हो रही मनमानी

Hindi News / Bijnor / प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे लड़की के पिता की ईंटों से कुचलकर हत्या, तीन दाेस्त गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.