बिजनोर

घर में दवाई खाते ही बच्ची की हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम, जानिए वजह

 
Highlights

डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर का पता लगाने में जुटी
परिवार का आरोप डॉक्टर की गलत दवाई से हुई बच्ची की मौत

बिजनोरNov 17, 2019 / 07:46 pm

Nitin Sharma

DEMO

बिजनौर । जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर पर गलत दवाई देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वंही झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर फरार हो गया

दरअसल बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपली में एक झोलाछाप डॉक्टर पर बच्ची को गलत दवाई देने का आरोप लगा है। बच्ची की तबियत बिगडऩे पर परिजन गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए थे। जहां पर झोलाछाप डॉक्टर की दवाई खाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिजन जब तक बच्ची को अस्पताल लेकर जाते बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवाई देने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग से मना कर रहे है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़ जाल पूरे जिले में फैला हुआ है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वहीं झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर फरार हो गया।

Hindi News / Bijnor / घर में दवाई खाते ही बच्ची की हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम, जानिए वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.