scriptVideo: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था | Ghaziabad and Bijnor Police Good Work Tweeted By UP 100 Twitter | Patrika News
बिजनोर

Video: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था

गाजियाबाद के सुल्‍तानपुर गांव से देर रात को चोरी हुआ था भैंसा
यूपी 100 ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया गया ट्वीट
बिजनौर पुलिस ने बुजुर्ग की गाड़ी को धक्‍का मारकर मैकेनिक तक पहुंचाया

बिजनोरMay 30, 2019 / 11:26 am

sharad asthana

Ghaziabad

Video: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था

बिजनौर। उत्‍तर प्रदेश पुलिस अपनी छवि सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है। रोज उसके अच्‍छे काम भी सामने आ रहे हैं। बिजनौर और गाजियाबाद पुलिस के सराहनीय कार्य को भी यूपी 100 ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। गाजियाबाद पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद भैंसा चोर को पकड़ लिया जबक‍ि बिजनौर पुलिस ने देर रात रास्‍ते में खराब हो गई बुजुर्ग की गाड़ी को धक्‍का मारकर मैकेनिक तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक: नौ साल की बच्‍ची से दरिंदगी के बाद हत्‍या, छोटी बहन को इस हाल में मिला शव तो निकल गई चीख- देखें वीडियो

नोएडा की तरफ भाग रहे थे आरोपी

सपा सरकार में यूपी पुलिस द्वारा आजम खान की भैंसों को 24 घंटे में ढूंढ लाने पर काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब कुछ ही देर में भैंसा बरामद करने पर उसकी सराहना हो रही है। यूपी 100 ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। उसके अनुसार, गाजियाबाद के सुल्‍तानपुर गांव से रात ढाई बजे भैंसा चोरी होने पर किसी ने तुरंत 100 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद पीआरवी 2187 ने चेकिंग की। इस दौरान भैंसा चोरी कर नोएडा की तरफ भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया गया। चोरी हुए भैंसे को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें

पिता कर रहा था ऐसा काम, जब बेटी का टूट गया सब्र का बांध तो प्रेमी के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

महिला और बच्‍चे भी थे गाड़ी में

वहीं, जानकारी के अनुसार बिजनौर में थाना नगीना क्षेत्र के अतंर्गत काशीपुर जा रहे एक बुजुर्ग की गाड़ी रास्‍ते में खराब हो गई थी। उनके साथ महिला और बच्चे भी थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पीआरवी 2457 मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को धक्का देकर मैकेनिक तक पहुंचाया। इसके बाद जारी वीडियो में बुजुर्ग बिजनौर पुलिस को धन्‍यवाद देते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: 40 किलो गोमांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुसीबत में फंसे परिवार की मदद की

इसके अलावा बिजनौर पुलिस ने बुधवार रात को मुसीबत में फंसे एक परिवार की मदद की, जिससे व‍ह अपने गंतव्‍य की आरे रवाना हो सके। अंबाला निवासी बीके अग्रवाल अपने परिवार के साथ रामनगर जा रहे थे। बुधवार रात को थाना स्योहारा से रामनगर जाने वाली सड़क पर लगभग 1 बजे इनकी इनोवा कार का पिछला टायर पंचर हो गया। इस वजह से वह और उनका परिवार रास्‍ते में फंस गया।
यह भी पढ़ें

सिपाही ने धर्म बदलकर की दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर हुआ बर्खास्त

टायर बदलकर रवाना किया परिवार को

रात में सुनसान इलाके में मैकेनिक न मिलने पर वे काफी परेशान हो गए। उन्होंने 100 नंबर पर सहायता मांगी। सूचना के मिलने के बाद पीआरवी 2449 मौके पर पहुंची। उसमें तैनात सिपाही विनय वीर, रमेश कुमार और राजेंद्र सिंह ने गाड़ी का टायर बदला। रात लगभग पौने तीन बजे टायर बदलकर उनके परिवार को रवाना किया गया। इसके बाद बीके अग्रवाल बहुत ज्यादा खुश नजर आए। उन्‍होंने 100 डायल को धन्‍यवाद दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bijnor / Video: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था

ट्रेंडिंग वीडियो