बिजनौर के ईदगाह रोड पर कल सुबह 8 बजे ईद की नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद मिलेंगे और एक दूसरे को ईदी देंगे। इस ईद को लेकर सभी मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर कल त्योहार के लिए सामान खरीद रहे हैं। आरिफ और तौसीब जैसे दुकानदारों का कहना है कि ईदु-उल-फितर के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को पूरी रात शहर सदर का बजार खुला रहेगा और आज काफी लोग घर से निकलकर अपनी पसंद का सामान खरीद रहे हैं। इस त्यौहार को लेकर दुकानदार के चहेरे भी काफी खुश दिखाई दे रहे है।
इस ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए बिजनौर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि रात भर पुलिस पेट्रोलिंग करेगी किसी भी हुड़दंग करने वाले या तेज़ रफ़्तार से बाइक चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह है। जो भी पुलिस की कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सुबह की नमाज के वक़्त जनपद की सभी ईदगाह पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाजियों द्वारा नमाज अदा कराने की व्यवस्था की गई है।