शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार शंभू दयाल बिल्डिंग के पास इरशाद ठेले पर सिंघाड़े बेच रहा था। वहां से गुजर रहे लोगो ने सिंघाड़ों के ऊपर एक बोतल से तरल पदार्थ छिड़कते हुए देखा तो जानकारी ली। उसने बताया कि सिंघाड़े को साफ करने के लिए तेजाब छिड़क रहा हूं।
यह बात सुनकर लोगों ने इरशाद को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इरशाद को पुलिस ठेले सहित थाने ले गई। सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सिंघाड़े का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि सिंघाड़े पर छिड़कने वाले तरल पदार्थ की जांच की गई है। जांच में तरल पदार्थ तेजाब और यूरीन नहीं पाया गया है। यह सिर्फ सिंघाड़ा साफ करने का केमिकल है। दोनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।