यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रही हवाई फायरिंग की तस्वीरें बिजनौर के जीतपुर इलाके की। जहां पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में पांच राउंड फायरिंग कर गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव से गुजर रही ट्रैक्टर किसान रैली को रवाना किया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने फायरिंग करते हुए पूर्व प्रधान की मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसे ही वायरल वीडियो की भनक एसपी डाॅ. धर्मवीर को लगी तो उन्होंने तुरन्त पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। इसके बाद आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रईस को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी ने आरोपी रईस के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।