बिजनोर

यूपी की इस जेल में योगी सरकार ने कैदियों को दी बड़ी सौगात, हो गई बल्ले-बल्ले

अब कैदियों को मिलेगी यह बड़ी राहत

बिजनोरApr 19, 2018 / 03:46 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। जिला अधिकारी बिजनौर अटल राय ने आज जिला जेल में अत्याधुनिक रसोई घर का उद्घाटन किया है। जेल में सब्जी काटने से लेकर रोटी बनाने तक का काम अब मशीनों से होगा।
यह भी पढ़ें

बेटी की पढ़ाई का कर्ज न चुका सका किसान तो उठाया यह बड़ा कदम

जेल में बंद हजारों कैदियों को इस मशीन के आने से राहत मिलेगी। जेल में पहले कैदी ही अपने साथियों का खाना हाथ से बनाते थे जिसमें उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती थी। जेल की रसोई हाईटेक होने से हजारों कैदियों को अब राहत मिलेगी और खाना बनाने के लिए मेहनत करने से छुटकारा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें
सोनिया गांधी के खास इस नेता ने किया खुलासा, इस फार्मूले के तहत जल्द होंगी ये बड़ी घोषणाएं

यूपी में बिजनौर जिले के जेल की रसोई हुई हाईटेक। रसोई के हाईटेक होने से जहां एक तरफ कैदियों को अच्छा खाना मिलेगा तो वहीं शुद्ध खाना भी मिलेगा। यूपी की योगी सरकार ने कैदियों की समस्या को देखते हुए यूपी की जेलों में रसोइयों को हाईटेक करने का काम शुरू किया है। प्रथम चरण में यूपी की 25 जेलों की रसोइयों को हाईटेक किया जा रहा है। बिजनौर जेल में यूपी की पहली हाईटेक रसोई बनी है। जहां पर रोटी बनाने से लेकर सब्जी काटने तक और सब्जी बनाने का काम अब मशीनों के जरिये किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
भीमराव अंबेडकर को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिया बड़ा बयान, विपक्षी दलों में मची हलचल

रसोई घर के हाईटेक होने से कैदियों को भी बहुत लाभ मिलेगा। क्योंकि जनपद जिला जेल में एक हजार के लगभग कैदी है। जिनको 2 वक्त का खाना बनाने के लिए तकरीबन 50 से 60 बन्दी काम पर लगाये जाते थे।
यह भी देखें-केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कह दी ये बड़ी बात-देखें वीडियो

लेकिन अब मशीनों के आ जाने से मात्र 20 से 25 कैदियों को ही काम करना पड़ेगा। जेल की रसोई को हाईटेक करने में लगभग 15 लाख रुपये का खर्च सरकार ने किया है। जिला अधिकारी बिजनौर अटल रॉय ने गुरुवार को जिला जेल के इस हाईटेक रसोई घर का उद्घाटन किया है और इस हाईटेक रसोई के बारे में जानकारी भी दी।

Hindi News / Bijnor / यूपी की इस जेल में योगी सरकार ने कैदियों को दी बड़ी सौगात, हो गई बल्ले-बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.