पूरा मामला बिजनौर के नगीना इलाके का है। जहां जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के पहिए में अचानक आग लग गई। रेलवे फाटक पर मौजूद गेट मैन ने जब ट्रेन के पहिए से धुआं उठते हुए देखा तो उसने नगीना स्टेशन मास्टर सतवीर सिंह को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को मठेरी फाटक पर रुकवा दिया। रेलवे कर्मचारियों ने एस-5 कोच के नीचे पहिये में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की पहिये के ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी है।
इसके बाद ट्रेन को नगीना स्टेशन पर लाकर बारीकी से आग लगने के कारण की जांच की गई। दो घंटे बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्री महिला का कहना है कि वह जम्मू से ट्रेन में सवार हुई थीं और उन्हें जमालपुर जाना था जैसे ही ट्रेन नगीना के पास पहुंची तभी अचानक से ट्रेन में शोर मचा कि आग लग गई है उस समय वह सो रही थीं। आनन-फानन में वह उठीं तो नीचे गिर गईं। गनीमत रही कि बहुत चोट नहीं लगी।