scriptहिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में लगी आग, ब्रेक जाम होने से हुई घटना, 2 घंटे बाद किया गया रवाना | Fire broke out in wheel of Himgiri Express train in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में लगी आग, ब्रेक जाम होने से हुई घटना, 2 घंटे बाद किया गया रवाना

Bijnor News: बिजनौर के नगीना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जम्मू से हावड़ा जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में अचानक धुआं उठने लगा।

बिजनोरDec 22, 2023 / 06:49 pm

Mohd Danish

fire-broke-out-in-wheel-of-himgiri-express-train-in-bijnor_1.jpg
Bijnor Train Accident: ट्रेन में धुआं देखकर गेट मैन ने नगीना स्टेशन पर सूचना दी। ट्रेन को नगीना स्टेशन पर रोककर रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगने की जानकारी मिली है।
पूरा मामला बिजनौर के नगीना इलाके का है। जहां जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के पहिए में अचानक आग लग गई। रेलवे फाटक पर मौजूद गेट मैन ने जब ट्रेन के पहिए से धुआं उठते हुए देखा तो उसने नगीना स्टेशन मास्टर सतवीर सिंह को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को मठेरी फाटक पर रुकवा दिया। रेलवे कर्मचारियों ने एस-5 कोच के नीचे पहिये में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की पहिये के ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी है।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, निजी अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

इसके बाद ट्रेन को नगीना स्टेशन पर लाकर बारीकी से आग लगने के कारण की जांच की गई। दो घंटे बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्री महिला का कहना है कि वह जम्मू से ट्रेन में सवार हुई थीं और उन्हें जमालपुर जाना था जैसे ही ट्रेन नगीना के पास पहुंची तभी अचानक से ट्रेन में शोर मचा कि आग लग गई है उस समय वह सो रही थीं। आनन-फानन में वह उठीं तो नीचे गिर गईं। गनीमत रही कि बहुत चोट नहीं लगी।

Hindi News / Bijnor / हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में लगी आग, ब्रेक जाम होने से हुई घटना, 2 घंटे बाद किया गया रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो