बिजनोर

Reliance Trades Showroom : रिलायंस ट्रेड्स शोरूम में भीषण आग, ज्वैलरी और कैश जलकर राख

Reliance Trades Showroom गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत की चर्चा सबकी जुबान पर है। आज जिले में रविवार की दोपहर रिलायंस ट्रेड्स शोरूम में भीषण आग लग गई। समय रहते शोरूम से लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वरना बड़ी जानमाल की हानि हो जाती।

बिजनोरMay 15, 2022 / 06:55 pm

Kamta Tripathi

Reliance Trades Showroom : रिलायंस ट्रेड्स शोरूम में भीषण आग, ज्वैलरी और कैश जलकर राख

Reliance Trades Showroom जिले में आज रविवार को दोपहर रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम में आग लग गई। आग की सूचना तुरंत फायरब्रिगेड विभाग को दी गई। आग लगने से शोरूम के अंदर धुंआ हो गया। लोगों को कुछ सूझा नहीं तो वो बाहर गेट की ओर भागे। शोरूम में चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। वहीं आग में रिलायंस ट्रेड्स शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। जिसमें लाखों की ज्वैलरी और कैश भी जल गया है।
शहर के नजीबाबाद रोड पर रिलायंस कंपनी का ट्रेंड्स शोरूम है। जहां कीमती कपड़े और सामानों के अलावा रिलायंस ज्वैलरी का भी दूसरे तल पर शोरूम है। आज रविवार दोपहर शोरूम के भीतर काफी चहल पहल थी। शादी ब्याह का सीजन होने के कारण लोग खरीदारी करने आए थे। अचानक शोरूम के अंदर से तेजी से धुंआ निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरे शोरूम को धुंए ने अपने आगोश में ले लिया और फिर आग की लपटें शोरूम में उठनी शुरू हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरे शोरूम में फैल गई। समय रहते शोरूम में मौजूद ग्राहक और पूरा स्टाफ बाहर आ गया। दो फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। रिलायंस शोरूम में आग की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए। आग लगने की घटना के समय ग्राहक भी शोरूम में मौजूद थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े : NIA के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी के हत्याकांड में गैंगस्टर मुनीर को 6 साल बाद मिली सजा

फायरब्रिगेड कर्मी अंदर की आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से भारी नुकसान होने की आशंका है। शोरूम में अंदर प्रवेश के बाद नुकसान और कारणों का सही आंकलन हो पाएगा। फिलहाल फायरब्रिगेड अधिकारी और पुलिस मौके पर है। आसपास के जिलों से भी फायरब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं। आग के कारण काफी नुकसान होने की आशंका है। शोरूम में दूसरे फ्लोर पर ज्वेलरी का पूरा हाल है। जिसमें लाखों की ज्वैलरी थी। वहीं कांउटर में रखा कैश भी जलकर राख हो गया है।

Hindi News / Bijnor / Reliance Trades Showroom : रिलायंस ट्रेड्स शोरूम में भीषण आग, ज्वैलरी और कैश जलकर राख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.