दूर के रिश्तेदार को सौंप दी थी बेटी
दरअसल यह पूरा मामला नहटौर थाना क्षेत्र के बेरमनगर का है। यहां के रहने वाले नरदेव की शादी आठ साल पहले नजीबबाद की रहने वाली पारुल से हुई थी । पारुल के दो बेटी हुई थी। पारुल की एक साल पहले मौत हो गई थी। पारुल की मौत के बाद उसकी एक बच्ची गार्गी अपनी नानी के यंहा रह रही थी। अब नानी का आरोप है कि बच्ची का पिता नरदेव बेटी को 15 दिन पहले उनके यहां से ले आया था। इसके बाद पिता नरदेव ने बेटी को एक लाख रुपये में अपने दूर के रिश्तेदार को बेच दिया था। इसकी शिकायत नानी रेखा ने नहटौर पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिश्तेदार से बच्ची को वापस लेकर पिता को सौंपा गया है
वहीं इस मामले में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है की मामला संज्ञान में आया है।बच्ची को रिश्तेदार से वापस लेकर उसे पिता को दे दिया गया है। पुलिस द्वारा अभी भी मामले की जांच की जा रही है।