scriptVideo: पत्नी की मौत के बाद पति ने इतने रुपये में कर दिया दाे साल की मासूम बेटी का सौदा, सास ने पुलिस से लगाई गुहार | father sell his 2 year old daughter to relatives in bijnor | Patrika News
बिजनोर

Video: पत्नी की मौत के बाद पति ने इतने रुपये में कर दिया दाे साल की मासूम बेटी का सौदा, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

मुख्य बातें

पत्नी की मौत के बाद नानी के पास रह रही थी बच्ची
नानी ने दामाद पर लगाया बेटी को एक लाख रुपये बेचने का आरोप
नातिन को अपने पास लेने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रही नानी

बिजनोरAug 02, 2019 / 04:50 pm

Nitin Sharma

news

पत्नी की मौत के बाद पति ने इतने रुपये में कर दिया दाे साल की मासूम बेटी का सौदा, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

बिजनौर। जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में सास- ससुर ने अपने दामाद पर पत्नी की मौत के बाद मासूम बच्ची को एक लाख रुपये में बेच देने का आरोप लगाया है। नानी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बच्ची को दूर के एक रिश्तेदार से बरामद कर पिता को दे दिया है। जिसके बाद मासूम बच्ची को पालने वाली नानी उसको अपने पास रखने के लिये पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

 

दूर के रिश्तेदार को सौंप दी थी बेटी

दरअसल यह पूरा मामला नहटौर थाना क्षेत्र के बेरमनगर का है। यहां के रहने वाले नरदेव की शादी आठ साल पहले नजीबबाद की रहने वाली पारुल से हुई थी । पारुल के दो बेटी हुई थी। पारुल की एक साल पहले मौत हो गई थी। पारुल की मौत के बाद उसकी एक बच्ची गार्गी अपनी नानी के यंहा रह रही थी। अब नानी का आरोप है कि बच्ची का पिता नरदेव बेटी को 15 दिन पहले उनके यहां से ले आया था। इसके बाद पिता नरदेव ने बेटी को एक लाख रुपये में अपने दूर के रिश्तेदार को बेच दिया था। इसकी शिकायत नानी रेखा ने नहटौर पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिश्तेदार से बच्ची को वापस लेकर पिता को सौंपा गया है

वहीं इस मामले में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है की मामला संज्ञान में आया है।बच्ची को रिश्तेदार से वापस लेकर उसे पिता को दे दिया गया है। पुलिस द्वारा अभी भी मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / Video: पत्नी की मौत के बाद पति ने इतने रुपये में कर दिया दाे साल की मासूम बेटी का सौदा, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो