पिता के साथ-साथ पवित्र रिश्ते का कत्ल father murder करके आरोपी भाग गया। बाद में नशा उतरने पर वह खुद पुलिस चाैकी पहुंचा और पुलिस काे पूरी घटना बताई। सूचना पर पहुंची पुलिस Bijnor Police ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब मृतक के भतीजे ने मृतक के हत्यारोपी बेटे यानि अपने चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस काे तहरीर दी है। अब भतीजा अपने चाचा की हत्या के आरोप में चचेरे भाई के खिलाफ दर्ज केस की पैरवी करेगा।
up crime घटना बिजनाैर के थाना नूरपूर क्षेत्र के गांव अस्करीपुर की है। इसी गांव का रहने वाला 75 वर्षीय चेतराम जाे सिंचाई विभाग से रिटायर्ड था अपने बेटे की शराब पीने की लत से परेशान था। सेवानिवृत्ति के बाद से चेतराम अपने इकलाैते बेटे के साथ गांव में रह रहा था। बेटा सुधीर हर रोज पिता से शराब के लिए पैसों की डिमांड करता था। इसी बात काे लेकर रविवार काे बाप-बेटे के बीच विवाद हाे गया है। पिता ने पैसे देने से इंकार किया तो बेटे ने पहले अपने पिता काे जमकर पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।