scriptकलियुग : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दिया पिता का कत्ल | Father murdered for not paying money for alcohol | Patrika News
बिजनोर

कलियुग : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दिया पिता का कत्ल

बेटे ने कर दी हत्या अब भतीजा दिलवाएगा हत्यारोपी बेटे काे सजा अंतिम संस्कार के बाद भतीजे ने कराई हत्यारोपी के खिलाफ थाने में रिपाेर्ट दर्ज

बिजनोरApr 12, 2021 / 09:22 am

shivmani tyagi

Father murdered

Father murdered

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनाैर Bijnor

‘एक शराबी का काेई विश्वास नहीं होता, शराब के लिए वह कुछ भी कर सकता है और किसी भी हद तक जा सकता है’ इस कहावत काे बिजनाैर के एक शराबी बेटे ने चरितार्थ कर दिया। शराब के लिए पैसे नहीं दिए ताे बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से गला दबाकर murder हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

एसएसपी ने रिश्वतखोर चाैकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित, जानिए कैसे खुला मामला

पिता के साथ-साथ पवित्र रिश्ते का कत्ल father murder करके आरोपी भाग गया। बाद में नशा उतरने पर वह खुद पुलिस चाैकी पहुंचा और पुलिस काे पूरी घटना बताई। सूचना पर पहुंची पुलिस Bijnor Police ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब मृतक के भतीजे ने मृतक के हत्यारोपी बेटे यानि अपने चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस काे तहरीर दी है। अब भतीजा अपने चाचा की हत्या के आरोप में चचेरे भाई के खिलाफ दर्ज केस की पैरवी करेगा।
यह भी पढ़ें

नाेएडा की झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भयंकर आग, दो मासूम जिंदा जले, 17 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

up crime घटना बिजनाैर के थाना नूरपूर क्षेत्र के गांव अस्करीपुर की है। इसी गांव का रहने वाला 75 वर्षीय चेतराम जाे सिंचाई विभाग से रिटायर्ड था अपने बेटे की शराब पीने की लत से परेशान था। सेवानिवृत्ति के बाद से चेतराम अपने इकलाैते बेटे के साथ गांव में रह रहा था। बेटा सुधीर हर रोज पिता से शराब के लिए पैसों की डिमांड करता था। इसी बात काे लेकर रविवार काे बाप-बेटे के बीच विवाद हाे गया है। पिता ने पैसे देने से इंकार किया तो बेटे ने पहले अपने पिता काे जमकर पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Hindi News / Bijnor / कलियुग : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दिया पिता का कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो