छात्रा के साथ रास्ते में हुआ कुछ एेसा कि स्कूल जाने से किया तौबा
सड़क पर बैठे किसान
आजाद किसान यूनियन के बैनर तले ग्राम रायपुर बेरिसाल में सैकड़ों किसानो ने रोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ाकर जाम लगा दिया। सड़क पर बैंठे किसान यूनियन के नेता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लगातार किसानों द्वारा इस सड़क का लगान सरकार को दिया जा रहा है। अभी तक विभाग द्वारा जमीन का अधिग्रहण करने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया। किसान इस मुआवजे की मांग को लेकर जिला प्रशासन और लखनऊ के कई चक्कर भी लगा चुके है। लेकिन कई सरकार आई और गई लेकिन खेती की जमीन का अधिग्रहण कर सड़क बनने के बावजूद किसान को एक रुपया नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें-आप ही के मोबाइल का ये नंबर बदलकर बदमाश कर देते है एेसा काम
नहीं मिला मुआवाज तो सड़क पर बना लेंगे घर
वहीं मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कहा कि अगर 2 माह के अंदर विभाग द्वारा मुआवजा नही दिया गया, तो किसान उक्त सड़क पर कब्जा कर अपने मकान बना लेंगे। इतना ही नहीं सड़क तोड़ कर अपने खेतों में मिला लेंगें। किसान आज तक भी अधिग्रहित भूमि का लगान देते आ रहे हैं। ये सड़क अब आबादी क्षेत्र से होकर गुजरती है।37 साल से लगातार सरकार और जिला प्रशासन के चक्कर लगाकर किसान थक चुके हैं ।