गन्ने के बकाया भुगतान वह रेट की बढ़ोतरी को लेकर नगीना तहसील पर किसान धरने पर बैठ गया।वहीं किसानों ने अब यह भी कह दिया कि अगर हमारा भुगतान जल्द ही नहीं किया गया, तो हम भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे। भुगतान न मिलने पर वह सड़क पर उतरकर जाम भी करेंगे। वही किसानों का कहना है कि लगातार शासन और प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है। परंतु अभी तक गन्ने का पूर्ण भुगतान नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजनौर के किसानों ने तहसीलों में हंगामा किया। उसके बाद भी शासन या प्रशासन किसानों का अगर बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं कराता है। तो किसान सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगा।