बिजनोर

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे किसान, कलेक्ट्रेट ऑफिस का किया घेराव- देखें वीडियो

Highlights

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किया प्रदर्शन
जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस का किया घेराव
गन्ने के रेट बढ़ाने के साथ ही पेंशन देने की उठाई मांग

बिजनोरDec 06, 2019 / 01:40 pm

Nitin Sharma

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन अंबावत के किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर गन्ने के बकाया भुगतान व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी के किसानों का कहना है कि काफी समय से जिले की मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है। समय से भुगतान ना होने के कारण किसान काफी परेशान है। किसानों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी किसानों को गन्ने का पेमेंट नहीं मिल रहा है।

भाजपा नेता का बड़ा बयान- इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा- देखें वीडियाे

अंबावत पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह सहरावत ने बताया कि गन्ने का भुगतान 14 दिन में हाईकोर्ट के अनुरूप होना चाहिए, लेकिन बिजनौर के मिल मालिकों द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही गन्ने का रेट 500 रुपये घोषित किया जाना चाहिए। 60 वर्ष से ऊपर के किसान व मजदूरों को 5000 रुपया महीना पेंशन दी जानी चाहिए। साथ ही बिजली अव्यवस्था को लेकर किसान काफी परेशान हैं। प्रदेश सरकार द्वारा किसान मांग करता है कि बढ़े हुए बिजली के दामों को कम किया जाये।

Hindi News / Bijnor / सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे किसान, कलेक्ट्रेट ऑफिस का किया घेराव- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.