बिजनोर

Bijnor News: कलक्ट्रेट में गरजे किसान, नारेबाजी कर निकाला जुलूस, कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने गुलदार के हमले से मरने वाले को एक करोड़ रुपए, घायल को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

बिजनोरOct 22, 2024 / 07:27 am

Mohd Danish

Bijnor News: कलक्ट्रेट में गरजे किसान।

Bijnor News In Hindi: बिजनौर में अपनी मांगों को लेकर किसानों ने कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। अफसरों ने समस्याओं के निदान का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में सेंट मेरीस चौराहे पर एकत्र हुए। जहां से ट्रैक्टर और गाड़ियों से किसान जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों के काफिले की वजह से स्टेशन चौराहा पर जाम की स्थिति बन गई।
किसानों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर महापंचायत की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुलदारों के हमलों में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। कहा कि पेराई सत्र शुरू होने वाला है मगर अभी तक पिछले सत्र का भी गन्ना भुगतान बाकी है।
महापंचायत में पहुंचे एसडीएम, डीएफओ, डीसीओ, बिजली विभाग के अधिकारियों और चीनी मिलों के अफसरों को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। जिसमें गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, नलकूपों पर लगाए जा रहे मीटरों पर रोक लगाने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में बढ़ा बुखार का कहर, 400 से अधिक लोग बीमार, लोगों को चढ़ रही ड्रिप

बुजुर्ग किसानों और मजूदरों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन, कर्ज माफी और टोल प्लाजा किसानों के लिए फ्री करने आदि समेत 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: कलक्ट्रेट में गरजे किसान, नारेबाजी कर निकाला जुलूस, कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.