बिजनोर

फैक्ट्री के इस कर्मचारी ने मालिक के साथ कराया एेसा काम सुनकर दंग रह जाएंगे आप

पुलिस भी इनकी प्लानिंग सुनकर रह गर्इ थी हैरान

बिजनोरApr 23, 2018 / 07:00 pm

Nitin Sharma

बिजनौर।कुछ दिन पहले नजीबाबाद थाना क्षेत्र में प्लार्इवुड फैक्ट्री मालिक से लाखों रुपये की लूट मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लूटेरों समेत इस पूरी वारदात की प्लानिंग करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस व लूटी हुर्इ रकम बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस के पूर्व कांस्टेबल को यूपी पुलिस ने रेस्टाेरेंट में घेरकर मारा, मासूम को भी लगी गोली

यह भी पढ़ें
कोर्ट में चली गोली आैर फिर…

सैलरी बांटने जा रहे थे कारोबारी, बदमाशों ने एेसे लूटा था कैश

बता दें कि 25 मार्च 2018 की शाम घर से फैक्ट्री कर्मचारियों का वेतन बांटने के लिए रुपया ले जा रहे प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक डॉ इदरीश की आखों में मिर्च पाउडर झोंक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने लाखों रुपयों की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर लगभग 2 लाख रुपये की लूट थाने में दर्ज कराई थी। थाना कोतवाली नजीबाबाद के कोतवाल देवेंद्र धामा ने लूट की घटना की जांच की।

वीडियों भी देखें-गंदगी हटाने के लिये निर्मल हिंडन अभियान

लूट में सामने आया अपने ही कर्मचारी का हाथ

पुलिस ने इस लूट का खुलासा करते हुए फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी सलीम को गिरफ्तार करके 46 हज़ार रुपये लूट के बरामद कर लिये थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी सलीम ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने इस घटना के 2 आरोपी को गिरफ्तार बताते हुए इस लूट का खुलासा किया। बीती रात थाने की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी इस्लाम और शाकिर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे व लूट के करीब 1 लाख 3 हज़ार रुपये बरामद किये है।लूटेरों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि लूट की योजना सलीम ने बनाई थी। उसने ही मालिक की सूचना दी थी कि वो घर से कैश लेकर निकल चुके है। इसके बाद हम दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Hindi News / Bijnor / फैक्ट्री के इस कर्मचारी ने मालिक के साथ कराया एेसा काम सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.